Header Ads Widget

प्रेमपाल सैनी निवासी ए 164 शंकरपुर दिल्ली में एक प्रार्थना पत्र बाबत खुद का मोबाइल सैमसंग ए12 जो कि ट्रेन नंबर 05311 बरेली से रेलवे स्टेशन पीलीभीत आने


आज दिनांक 22.0 4.20 22 को श्री रोहित सैनी पुत्र प्रेमपाल सैनी निवासी ए 164 शंकरपुर दिल्ली में एक प्रार्थना पत्र बाबत खुद का मोबाइल सैमसंग ए12  जो कि ट्रेन नंबर 05311 बरेली से रेलवे स्टेशन पीलीभीत आने वाली ट्रेन से पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर उतरते व बाहर जाते समय रेलवे स्टेशन पर गिरकर गुम हो गया था जिस के संबंध में थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जिसे प्लेटफार्म पर लगे कर्मचारी का0 मुनेंद्र कुमार थाना जी आर पी पीलीभीत द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर बरामद कर उपरोक्त मोबाइल को मोबाइल के स्वामी रोहित सैनी को बुलाकर नियमानुसार सुपुर्द किया गया, अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर आवेदक उपरोक्त बहुत प्रसन्न हुए और जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की।

प्रभारी
मीडिया सेल
अनुभाग लखनऊ।

Post a Comment

0 Comments