Header Ads Widget

विशेश्वरगंज बहराइच में जागरुकता रैली: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वीर इंटर कालेज

 
संवाददाता जे पी गोस्वामी 
बहराइच 

विशेश्वरगंज/ बहराइच 
यातायात माह-नवंबर के तहत वीर इंटर कॉलेज धनुही में बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया।

छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' और 'धीमी गति से चलें, सुरक्षित घर चलें' जैसे नारे लगाए। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

विद्यालय परिसर से शुरू हुई यह रैली मुख्य बाजार, धनुही चौराहा सहित विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। शिक्षकों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बच्चों और स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना समय की मांग है।

उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन चलाने से बचने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे नियमों को दैनिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि समाज में सुरक्षित यातायात की संस्कृति स्थापित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।

रैली के दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, चौकी इंचार्ज धनुही यतींद्र सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Post a Comment

0 Comments