रिपोर्ट अनिल सोनी
बहराइच 10 अगस्त 2023। बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि 2025 अन्तर्गत संचालित किये गये वृक्षारोपण अभियान में रोपे गये पौधों की समुचित देख-भाल के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबन्ध किये जायें। उन्होंने कहा कि अभियान अन्तर्गत रोपे गये पौधों का सत्यापन भी कर लिया गया। अभियान के दौरान लगाये गये पौधों में यदि कोई पौधा सूख गया है तो उसके स्थान पर दूसरे पौध लगा दिये जायें। सीडीओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण ही सबसे सरल उपाय है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित करें और दूसरे लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करें।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र ने निकाय के अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। सीडीओ ने कहा कि यदि कहीं पर बायो मेडिकल वेस्ट असुरक्षित तरीके से इधर-उधर बिखरा पाया जाता है तो तत्काल वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करके उच्चाधिकारियों को अवगत करायें ताकि ऐसे संस्थानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। नमामि गंगे की समीक्षा के दौरान सीडीओ ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि टेढ़ी नदी के जीर्णाेद्धार के लिए कराये सर्वे कार्य की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने विकास खण्ड के 01-01 जलस्रोत व नाले को चिन्हित कर लें ताकि उसके जीर्णाेद्धार हेतु कार्यवाही की जा सके।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच रामसिंह यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वादानन्द, उपायुक्त श्रमरोजगार रवि पाण्डेय, प्राचार्य केडीसी विनय सक्सेना, एआरटीओ ओ.पी. सिंह, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
0 Comments