रिपोर्ट नवल किशोर मिश्रा
विशेश्वरगंज (बहराइच)। थाना क्षेत्र के ग्राम ठोरिया बरई पुरवा में शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को दहला दिया। गांव निवासी रामबचन चौरसिया (65) की हत्या उनके ही पुत्र हजारी लाल (30) ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दी। सिर पर हुए भयावह प्रहार से रामबचन की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार मृतक खेत में काम करके दोपहर बाद घर लौटे थे और छत पर भोजन करने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर छोटे पुत्र हजारी लाल ने अचानक फावड़ा उठाकर हमला कर दिया।
मृतक के दो पुत्र — राजाराम (36 वर्ष) और हजारी लाल (30 वर्ष) हैं।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पयागपुर, थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और रिपोर्ट तैयार की।
पुलिस ने आरोपी हजारी लाल को मौके से ही हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद गांव में दहशत और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है।
0 Comments