रिपोर्ट जे पी गोस्वामी बहराइच
विशेश्वरगंज विकास खंड की अमकोलवा ग्राम पंचायत स्थित गौशाला का मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें गौशाला में उत्कृष्ट व्यवस्थाएं मिलीं उन्होंने गौशाला के बगल खाली पड़ी जमीन में नेपियर घास और बरसीम बोने की हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य पशु-चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी ,ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार और सतवंत सिंह, तथा ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गौवंशों को गुड़ और केले खिलाकर उनका हालचाल जाना।
गौशाला में चोकर, भूसा और हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। साफ-सफाई, पशुओं की देखभाल और चारे की उपलब्धता सहित सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक और उत्कृष्ट पाई गईं।
मुख्य विकास अधिकारी ने गौशाला प्रबंधन की सराहना करते हुए भविष्य में भी बेहतर व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने भी प्रशासन द्वारा की जा रही इस निगरानी व्यवस्था की प्रशंसा की।
इस निरीक्षण को ग्राम पंचायत में पशुपालन और गौ-संरक्षण के प्रति प्रशासनिक प्रतिबद्धता का एक स्पष्ट उदाहरण माना जा रहा है।
0 Comments