Header Ads Widget

बहराइच रेलवे स्टेशन जा रहे 25 वर्षीय युवक की अर्टिगा कार की टक्कर से मौके पर मौत

रिपोर्ट जे पी गोस्वामी बहराइच 

पयागपुर-बहराइच
 इकौना मार्ग पर गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान सिपाही लाल पासवान (25), पुत्र राम बहादुर, निवासी सोहरियावा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह सुबह करीब 6 बजे अपनी मोटरसाइकिल से पयागपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहाँ उन्हें बनारस इंटरसिटी ट्रेन पकड़नी थी।

पयागपुर चौराहे के समीप पहुँचते ही गोंडा की ओर से आ रही अर्टिगा कार (UP53FA8066) ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही लाल पासवान सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पयागपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लिया, पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे के बाद अर्टिगा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments