*आंगनवाड़ी सेंटर बंद रहने के कारण नौनिहाल बच्चों का भविष्य अंधकार में*
विकासखंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का साक्षर बनाने के उद्देश्य से गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात कार्य कर्तरी वाह सहायक की लचर कार्यप्रणाली के चलते बाल विकास परियोजना पर ग्रहण लगता नजर रहा है कागजों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों का निवाला खा रही है कार्यकत्री वाह सहायक परंतु इसके जिम्मेदार अधिकारी जहां मन हैं वहीं दूसरी तरफ प्रतिमा बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार दलिया बिक्री करके सरकार के मंसूबों पर पानी फेरा रहा है प्रत्येक दिन खुलने वाले केंद्र पर ताले लटक रहे हैं शिकायत के बावजूद अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं जाते जिसका ताजा उदाहरण मनिका पूर कला आंगनवाड़ी केंद्र का है जहां पर आए दिन ताले लटकते रहते हैं आज दिन में 10:32 मिनट पर जब मीडिया टीम पहुंची तो आंगनबाड़ी केंद्र में ताले लटक रहे थे आसपास लोगों से पूछा गया तो लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आंगनवाड़ी सेंटर कभी खुलता ही नहीं है और खुलता ही है तो हम लोगों को नहीं मालूम कब खुलता है या बंद हो जाता है यह कोई एक ही ग्राम पंचायत का मामला नहीं है बल्कि 69 ग्राम पंचायत विकास खंड पयागपुर क्षेत्र का यही स्थित है जहां आंगनबाड़ी केंद्र कागजों में संचालित हो रहे हैं छात्र उपस्थिति पंजिका में छात्रों की उपस्थिति दर्ज कर घर बैठे मानदेय डकार रही हैं इस बाबत में बाल विकास परियोजना अधिकारी पयागपुर अनिल कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 1 मई के बाद आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बदहाल में सुधार लाया जाएगा कार्य में लापरवाही बरतने वाली कार्यकर्ता रीवा सहायिका के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
0 Comments