*क्षेत्राधिकारी महसी थाना प्रभारी हरदी ने किया पैदल रूट मार्च
जनपद बहराइच क्षेत्राधिकारी महसी व हरदी पुलिस ने किया पैदल रूट मार्च थाना हरदी क्षेत्र रमपुरवा चौकी पर पैदल गस्त कर लोगों को किया जागरूक जिसमें क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी एस एच् ओ हरदी सत्येन्द्र बहादुर सिंह एस आई आदित्य कुमार एस आई विजय कुमार एस आई रियाज अहमद का0 रामानन्द त्रिपाठी का0 शिवम बरनवाल का0 दिवाकर आदि मौजूद रहे।
0 Comments