Header Ads Widget

बहराइच में सड़क हादसा: कैंटीन संचालक समेत दो की मौत, बाइक से जा रहे थे श्रावस्ती, नीलगाय के आने से हुआ हादसा

*
जिला बहराइच से रविंद्र कुमार की खास रिपोर्ट

बहराइच में सड़क हादसा: कैंटीन संचालक समेत दो की मौत, बाइक से जा रहे थे श्रावस्ती, नीलगाय के आने से हुआ हादसा

बहराइच देहात कोतवाली क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के पास नीलगाय से टक्कर होने पर दो बाइक सवारों की मौत हो गई। बाइक सवार लखनऊ से श्रावस्ती के लिए निकले हुए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के पथरा महसी निवासी महेश जयसवाल (35 ) पुत्र माता प्रसाद लखनऊ में कैंटीन का संचालन करते थे।
वो शुक्रवार को अपने कैंटीन में काम करने वाले नूर हसन के साथ अपने गांव बाइक से आ रहे थे। लखनऊ-बहराइच हाइवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के एक रिसॉर्ट के पास बाइक के सामने अचानक नील गाय आ गया। नील गाय से टकराने पर दोनों बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर देहात कोतवाल राजनाथ सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दिया है। सूचना मिलते ही मृतक परिजनों के घर में कोहराम मच गया।

Post a Comment

0 Comments