Header Ads Widget

सरयू नहर किनारे शौच गए युवक को मगरमछ ने बनाया अपना निवाला*

*ब्रेकिगं न्यूज* 

*
 खास रिपोर्ट राजकुमार मौर्य

जिला बहराइच थाना सुजौली अंतर्गत सरयू नहर किनारे शौच गए युवक को मगरमछ ने बनाया अपना निवाला*


 पूरा मामला थाना सुजौली क्षेत्र का है जहां नेपाल के गुलरिहा से युवक दीपू अपने मामा हरिमोहन के यहाँ थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा चहलवा के श्रीसियन पुरवा ग्राम में शादी में आया था।दीपू के मामा ने बताया कि युवक सुबह शौच के लिए आया था और नहर किनारे पानी भरने गया था तभी अचानक मगरमच्छ आया और उसे अपना शिकार बना लिया।जब मगरमच्छ ने दीपू को अपने जबड़ो में जकड़ लिया और खींचने लगा तब दीपू के साथ एक युवक और था जिसने दीपू को बहुत बचाने की कोशिश की और दीपू का हाथ पकड़ कर बाहर खींचने की बार-बार कोशिश की पर जब युवक दीपू को नहीं बचा पाया तो उसने ग्रामीणों को बुलाने हेतु गांव की ओर दौड़ा परंतु जब तक ग्रामीण आए तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मगरमच्छ दीपू को लेकर पानी में चला गया था। 
थाना सुजौली पुलिस व स्थानीय लोग की कड़ी      मशक्कत के बाद युवक के शव की तलाश कर लिया गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया इस मौके पर थाना सुजौली उप निरीक्षक अजय कांत द्विवेदी उनकी पुलिस टीम मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments