Header Ads Widget

आजादी के अमृत महोत्सव में भी नहीं मिल रहा स्व.सं.के शहीदों व सेनानियों को सम्मान

आजादी के अमृत महोत्सव में भी नहीं मिल रहा स्व.सं.के शहीदों व सेनानियों को सम्मान
स्व.सं.के शहीदों व सेनानियों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही केन्द्र व प्रदेश सरकार
बहराइच। सेनानी भवन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय स्व.सं.से.उत्तराधिकारी संगठन के कार्यवाहक प्रदेश महासचिव रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की पीड़ा को प्रदेश व केन्द्र सरकार व नौकरशाही नजरअन्दाज कर रही है। सरकार व नौकरशाही द्वारा की जा रही उपेक्षा व अपमान से देश भर के स्व.सं.से.उत्तराधिकारी संगठन आक्रोशित है। श्री मिश्र ने बताया कि देश के स्व.सं.के शहीदों एवं स्व.संग्राम के परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत देश भर के लगभग 28 संगठनों ने सव.सं.से.उत्त्राधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में 6-7 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर महानगर में एक भवय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर के लगभग सौ स्व.सं.सेनानी, उनकी वीरांगनाएं शहीदों के वंशज तथा लगभग एक हजार स्व.सं.से.उत्तराधिकारी शामिल होगे। श्री मिश्र ने कहा कि कई बार भारत सरकार, प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि स्व.सं.से.उत्तराधिकारी परिवार को राष्ट्रीय परिवार का दर्जा दिया जाये। स्व.स.से.उत्तराधिकारी परिवार आयोग का गठन किया जाये। दिल्ली में स्व.सं.सेनानी स्मारक की स्थापना की जाये, संवैधानिक संस्थाओं में सेनानी उत्तराधिकारियों को मनोनीत किया जाये। स्व.सं.से.उत्तराधिकारी परिवार को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया जाये। पाठ्यक्रमों में स्व.सं.सेनानियों व शहीदों की जीवनी शामिल किया जाये किन्तु अभी तक सरकार द्वारा किसी भी मांग पर सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। कार्यवाहक महासचिव रमेश कुमार मिश्र ने बताया कि इंदौर राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की समन्वय समिति बनाकर इस मुद्े पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन चलाने की घोषणा की जायेगी। पत्रकार वार्ता में बहराइच/श्रावस्ती जिला इकाई के महामंत्री/उत्तराधिकारी चहलारी नरेश बलभद्र सिंह के वंशज आदित्यभान सिंह ने कहा कि एक ओर बहराइच के चित्तौरा में महाराजा सुहेलदेव का स्मारक भव्य रूप से निर्मित कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रथम स्व.संग्राम 1857-58 में शहीद अवध प्रांत के सेनापति वीरगति प्राप्त चहलारी नरेश बलभद्र सिंह, राजा देवीबख्श सिंह गोण्डा, राजा जगतोत सिंह चर्दा, राजा उदित प्रकाश सिंह इकौना, राजा बौण्डी हरदत्त सिंह संवाई की उपेक्षा की जा रही है। हम सरकार से मांग करते है कि इन वीर शहीदों की प्रतिमा/स्मारक का निर्माण इसी अमृत महोत्सव वर्ष में कराया जाय। अन्यथा की स्थिति में हम मानेगे कि सरकार की ओर से अमृत महोत्सव का प्रदर्शन मात्र दिखावे को किया जा रहा है जो शर्मनाक है। संगठन के संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि स्वतत्रंता संग्राम के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार की मांगों को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगाई गई पर अब तक झूठे आश्वासन ही मिलते रहे जो चिन्ताजनक है। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष हनुमन्त शरण श्रीवास्तव, रामदीन गौतम, संगठन के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, श्रावस्ती प्रभारी यदुनाथ प्रसाद यादव, वैभव पटेल, पं.रामशरन, रमेश कुमार श्रीवास्तव, गया प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments