सल्न्ग :- समाधान तुंहर दुआर शिविर: कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा पहुंचे बरबसपुर और परसगढ़ी के शिविर में, लोगों के साथ किया संवाद
शिविर में फौती नामांतरण के लिए आवेदक श्री कृष्ण बिहारी साहू का आवेदन शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन दर्ज कर निराकृत, बंटवारा हेतु कलेक्टर ने 15 दिन के भीतर सभी जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर निराकरण के दिये निर्देश, बरबसपुर के श्री राजेंद्र प्रसाद को आवेदन के तुरंत बाद मिली ऋण पुस्तिका
परसगढ़ी में भी बड़ी संख्या में पहुँच रहे लोग, आमजन की पेयजल की समस्या के 1 सप्ताह में निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अभिलेख दुरुस्तीकरण, फौती नामांतरण, बंटवारा, सहित सड़क मरम्मत, विद्युत, पेयजल आपूर्ति आदि के आवेदन लेकर पहुँच रहे ग्रामीण, शिविर स्थल पर ही आवेदनो से जुड़ी ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही पूर्ण
0 Comments