Header Ads Widget

आज़ अपर जिलाधिकारी बहराइच महोदय द्वारा बहराइच मंडी स्थित गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला





आज़ अपर जिलाधिकारी बहराइच महोदय द्वारा बहराइच मंडी स्थित गेंहू क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं मंडी सचिव बहराइच मौके पर उपस्थित रहे। क्रय केंद्र प्रभारियों को कृषकों से संपर्क कर खरीद करने के निर्देश दिए गए। मंडी आढ़तियों का भी निरीक्षण कर उनसे मौके पर वार्ता को गई।

Post a Comment

0 Comments