चितौरा ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन कि खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां
साफ सफाई की अलख जगाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के हालक के नीचे गंदगी का अंबार
सरकार का साफ सफाई के नाम पर लाखों का खर्च फिर भी नहीं दिखा सफाई का असर
स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ फोटो खिंचवाने तक रहा सीमित सच्चाई बयां करती हैं तस्वीरें
जब ब्लॉक परिसर का यह हाल है तो ग्राम पंचायतों का क्या होगा
ब्लॉक परिसर में 20 सफाई कर्मियों का लगा रहता जमवाड़ा फिर भी साफ सफाई नहीं हो रहा है कार्य
एडीओ पंचायत चित्तौरा के कार्यालय में बना शौचालय में नहीं आ रहा पानी लगा गंदगी का अंबार
बहराइच गांवों को सफाई की नसीहत दे रहे हैं साहब खुद का ब्लाक प्रांगण शौचलय गंदा, बहराइच जनपद के ब्लाक चित्तौरा के परिसर व शौचलय में लगा गंदगी का अम्बर जहाँ एक तरफ ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर साफ-सफाई पर जोर देने के लिए गांव पंचायतों को शपथ दिलवाई जाता है वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक मुख्यालय में बना शौचालय अपनी दशा पर आंसू बहाता नजर आ रहा है यहां तो जिम्मेदार अधिकारियों का लगातार आना जाना रहता है फिर भी शौचालय की या दशा है
*आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं तस्वीरे कभी झूठ नही बोलती*
की शौचालय में कितनी गंदगी व कूड़े फटे हुए हैं जब ब्लॉक मुख्यालय के अंदर बना शौचालय इस तरीके से गंदगी युक्त है तो अन्य ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा क्या यहां ब्लॉक मुख्यालय में तैनात वीडियो साहब की नजर नहीं पड़ती है शौचलय पर या परिसर पे यहां आने जाने वाले फरियादियों कर्मचारियों खासकर महिला फरियादियों महिला कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी चित्तौरा से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया की हम अस्वस्थ हैं घर पर हैं शौचालय गलत बन गया है वहां कोई यूज़ नहीं करता पीपल का पेड़ है तो क्या बनते समय किसी की नजर नहीं पड़ी अब सवाल ये उठता है की जिम्मेदार अधिकारियों के निर्देशन लाखों रुपया खर्च कर बना शौचालय निश प्रयोजन साबित हो रहा है क्या बनते समय अधिकारियों का ध्यान इस पर नहीं गया था जो सरकारी धन का इस तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है
0 Comments