Holi 2022: कैटरीना कैफ ने मनाई शादी के बाद पहली होली, पूरी फैमिली के संग दिखा प्यार
नई दिल्ली: एक्ट्रेस कटरीना कैफ शादी के बाद ससुराल में अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर करी हैं। इस फोटो में विक्की की हैप्पी फैमिली नज़र आ रही हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं। फोटो में विक्की सेल्फी ले रहे हैं वहीं कटरीना उनके पीछे अपनी सासु मां के साथ खड़ी हैं।
कटरीना और विक्की के साथ एक्टर के पापा शाम कौशल और भाई सनी कौशल भी पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के कैप्शन में सबको होली की मुबारकबाद दी हैं।
कटरीना और विक्की की होली सेलिब्रेशन की फोटो को देख फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा हैं ,”कितनी प्यारी फैमिली हैं। दूसरे सेलेब फैमिली की तरह कोई दिखावा नहीं।’ एक अन्य यूजर ने कहा कि कटरीना की सासू मां वीणा कौशल अपनी बहू के साथ कितनी खुश नजर आ रही हैं।
इस फोटो देखकर फैंस भी काफी प्यार बरसा रहे हैं। कुछ ही घंटों में लाखों लाइक आ चुकी हैं।
0 Comments