Header Ads Widget

10 घंटे बाद मगरमच्छ का शिकार बने बच्चे का शव बरामद*


जिला ब्यूरो क्राईम रिपोर्टर: रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट

मिहीपुरवा बहराइच

ककरहा रेंज के गूढ़ गांव में मगरमच्छ के हमले का शिकार बने बालक का शव 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बरामद हो गया है। मोतीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन बालक की मौत पर रो विलख रहे हैं।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम गूढ़ टेपरा निवासी वीरेंद्र(8) पुत्र मुंशीलाल शनिवार दोपहर में पास तालाब में स्नान करने गया था। तभी तालाब में मौजूद मगरमच्छ बालक को खींच ले गया। वन विभाग व पुलिस द्वारा बुलाए हुए गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया ।


 
जानकारी करने पर रेंजर ककरहा रामकुमार ने बताया कि रात में 11बजे बालक का शव बरामद कर लिया गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रेंजर ककरहा ने बताया कि अहेतुक सहायता परिवार के लोगों को दी जाएगी। मालूम हो कि 10घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद हुआ है।

रेंजर ककरहा ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए गूढ़ गांव के तालाब में जाल लगाया गया है। जाल के द्वारा मगरमच्छ को पकड़कर उसे जंगल में स्थित नदी में छोड़ दिया जायेगा। जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो।

Post a Comment

0 Comments