Header Ads Widget

2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना रामगांव जनपद बहराइच*


 _जिला ब्यूरो चीफ रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट__ 

दिनांक-29.05.2022
धारा -  151/107/116 दं0प्र0सं0
थाना- रामगाँव ।
विवरण-श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 रनवीर सिंह मय हमराह का0 उमेश प्रताप सिंह द्वारा आज दिनांक 29.05.2022 को 1.राकेश कुमार पुत्र प्यारेलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नेबुआरी दा0 झिंगहा थाना रामगाँव जनपद बहराइच जो संतोष कुमार से दुकान के लोन देने की बात को लेकर आमादा फौजदारी हो रहा था। अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम उपरोक्त द्वारा काफी समझाया बुझाया गया,परन्तु अभियुक्त उपरोक्त मानने को तैयार नहीं थे। शांति भंग की आशंका पर पुलिस टीम उपरोक्त द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को धारा 151/107/116 सी.आर.पी.सी. से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया ।  तत्तपश्चात उ0नि0 रनवीर सिंह मय हमराह का0 उमेश प्रताप सिंह द्वारा ही आज दिनांक 29.05.2022 को 1. कुंवारे पुत्र महोदत उम्र 40 वर्ष निवासी नेबूआरी दा0 झिंगहा थाना रामगाँव जनपद बहराइच जो रामनाथ पुत्र झुर्रा से जमीन के बैनामे की बात को लेकर आमादा फौजदारी हो रहा था। अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम उपरोक्त द्वारा काफी समझाया बुझाया गया,परन्तु अभियुक्त उपरोक्त मानने को तैयार नहीं थे। शांति भंग की आशंका पर पुलिस टीम उपरोक्त द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को धारा 151/107/116 सी.आर.पी.सी. से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया । अगर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत मे नही लिया जाता तो अवश्य ही कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते थे। अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम पता- 
1.राकेश कुमार पुत्र प्यारेलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी नेबुआरी दा0 झिंगहा 
2.कुंवारे पुत्र महोदत उम्र 40 वर्ष
निवासी नेबूआरी दा0 झिंगहा
थाना रामगाँव जनपद बहराइच
 पुलिस टीम 
1.उ0नि0 रनवीर सिंह 
2.का0 उमेश प्रताप सिंह
थाना-रामगांव जनपद बहराइच

Post a Comment

0 Comments