Header Ads Widget

पयागपुर में 22 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन: हुजूरपुर में लगे नेत्र शिविर में किए गए चिह्नित, 96 मरीजों के आंखों की जांच की गई*


 _ब्यूरो चीफ रविन्द्र कुमार कि रिपोर्ट_ 

पयागपुर तहसील क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल हुजूरपुर में मंगलवार को इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय कैसरबाग लखनऊ व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में 96 मरीजों के आंखों की जांच की गई।
कुल 96 मरीजों का हुआ पंजीकरण
जिनमें से 22 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। इन चिह्नित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। नेत्र परीक्षण शिविर में आसपास के गांवों व कस्बे से आए मरीजों का पंजीकरण किया गया। उसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के आंखों की जांच की। चिकित्सकों ने उन्हें दवाइयां भी दी। साथ ही आंखों की देखभाल के तरीके भी बताए। आंखों को बीमारियों से बचाने के लिए नियमित अंतराल पर स्वच्छ जल से धुलने, धूल से बचाने की सलाह दी गई। इस मौके पर प्रताप बहादुर सिंह, अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, देवी बक्श सिंह मिंटू, अवधेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
22 लोगों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
गायत्री परिवार के अवधेश सिंह ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में 96 लोगों के आंखों की जांच की गई है। इनमें से 22 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए गए हैं। बताया कि आगामी 17 जून को उनका ऑपरेशन किया जाएगा। कहा कि इस शिविर से मरीजों को अच्छे उपचार की सहायता मिल सकेगी।

Post a Comment

0 Comments