Header Ads Widget

टेंपो ट्रैवल-ट्रक की टक्कर में 7 यात्री की मौत: बहराइच में 9 यात्रियों को गंभीर हालत में भेजा गया जिला अस्पताल, बढ सकता है मौत का आंकड़ा*


 *जनपद बहराइच से जिला ब्यूरो चीफ रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट* 

बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह टेंपो ट्रेवलर और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि टेंपो ट्रैवलर में सवार 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है।
रविवार की सुबह लखीमपुर-बहराइच मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ट्रक से टकरा गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सभी की हालत चिंताजनक बताई है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है
मिली जानकारी के अनुसार मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। मोतीपुर थाना अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचा। जहां से 7 शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments