*जनपद बहराइच से जिला ब्यूरो क्राईम रिपोर्टर रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट*
बहराइच में गाड़ी की डिग्गी से नगदी लेकर फरार होने वाले तीन उच्चकों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए चोरों के पास से नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर सफलता हासिल की। पकड़े गए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने जेल भेज दिया। दरगाह थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि नानपारा की ओर से बाइक पर सवार होकर दो लोग बहराइच आ रहे थे। रास्ते में किसी काम के लिए रुके।
इसी बीच तीन उच्चकों ने डिग्गी में रखे 85 हजार रुपए उड़ाकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों नाकाबंदियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है।
24 घंटे बाद वो लोग पकड़े गए। तलाशी ली गई तो उनके पास से ₹82000 रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने घटना को स्वीकार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान पप्पू, सोनू व रामजी के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments