बलरामपुर रोड स्थित सासरपारा में एक राइस ब्रान के गोदाम में मंगलवार तड़के आग लग गई। मौके पर पहुंचे दो दमकल वाहन आग नहीं बुझा सके। इस पर पड़ोसी जिलों से वाहन बुलाए गए। बेकाबू आग बुझाने में आठ गाड़ियां जुटी हुई हैं। अधिकारी दो और दिनों तक का समय आग बुझाने में लगने की बात कह रहे हैं। अग्निकांड में दस करोड़ से अधिक का नुकसान होने
कीआशंका है
0 Comments