
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ईद के त्योहार के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है। इसके तहत असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
देशभर में कल यानी 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन त्योहार के इस रंग में किसी तरह का भंग ना पड़े इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। गृह मंत्रालय के कड़े रुख को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। त्योहार को देखते हुए पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर तो रखेगी ही साथ ही संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। दरअसल हाल में अजान बनाम हनुमान चालीसा को लेकर जहांगीरपुरी इलाके में बड़ा विवाद हो गया था। यही वजह है कि, सरकार किसी भी कीमत पर ईद के त्योहार पर कोई लापरवाही नहीं चाहती है।
0 Comments