मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप श्रमायुक्त को निलंबित करने का निर्देश दिया है ।
बहराइच में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए डिवाइडर से टकरा जाना और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से नशे में अभद्रता करना महिला अफसर को महंगा पड़ गया है । इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी को निलंबित करने का निर्देश दिया है । शासन ने इसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी । जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं । गोंडा में तैनात उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी बहराइच में नशे में गाड़ी चला रही थीं । संतुलन खोने पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी । मौके पर मदद के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों से उन्होंने अभद्रता की थी । इस घटना का वीडियो वायरल होने पर शासन ने बहराइच के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी । दोनों अधिकारियों ने उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी के शराब के नशे में गाड़ी चलाने और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने की तस्दीक की है । डीएम और एसपी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप श्रमायुक्त को निलंबित करने का निर्देश दिया है ।
0 Comments