जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर
रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट
मो: 991812579
-रिसिया के बहबोलिया महादा में आधा दर्जन से अधिक बच्चों से लिया जा रहा कार्य
चित्र परिचय-रिसिया के बहबोलिया महादा में मनरेगा के तहत माडल तालाब में कार्य करते बच्चे
संसू,रिसिया(बहराइच)रिसिया के बहबोलिया महादा में मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। तालाब की खुदाई में बच्चों से कार्य कराया जा रहा है।
प्रदेश सरकार जहां बच्चों को स्कूल की ओर लाने में प्रयासरत है इसके लिए गांवों में परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है लेकिन इन्हीं गांवों में मनरेगा के तहत बच्चों से कार्य लिया जा रहा है।रिसिया के बहबोलिया महादा में मनरेगा के तहत माडल तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। बुधवार को तालाब की खुदाई में बच्चों से कार्य कराया जा रहा है। छोटे बच्चे हाथ में फावड़ा और टोकरी लिए तालाब की खुदाई करने में व्यस्त दिखे।इस सम्बन्ध बीडीओ रिसिया विनोद कुमार यादव से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र बाहर बताता रहा।
0 Comments