जिला बहराइच से रविन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट
जनपद बहराइच थाना रिसिया ग्राम भैसाही में पूर्व प्रधान कर रहे मनमानी*
पुरा मामला जनपद बहराइच थाना रिसिया ग्राम पंचायत भैसाही में सामुदायिक शौचालय बना है पूर्व प्रधान व वर्तमान कोटेदार है उनकी बहु चन्द्रावती कि साफ सफाई के कार्य करने कि ड्यूटी पर तैनात है जो समय से नही खुलता है शौचालय तीन माह से बन्द है सामुदायिक शौचालय का ताला जो पूर्व प्रधान अपनी मर्जी के बदौलत बन्द करवा दिये हैं जिसके वजह से ग्राम सभा के लोगों को बाहर सौच के लिए जाना पड़ता है पूर्व प्रधान वर्तमान प्रधान पर बना रहे दबाव कब तक चलती रहेगी दबंगो कि ताना शाही पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के आपसी विवाद में परेशान हो रहे है ग्रामसभा के लोग देखना यह है। कि खबर चलने के बाद प्रशासन संग्यान में लेकर कार्यवाही करती है या नही
0 Comments