Header Ads Widget

पुरवा उन्नावमुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान चार गौ तस्करों को मय अवैध असलहा समेत गिरफ्तार



पुरवा उन्नाव

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान चार गौ तस्करों को मय अवैध असलहा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई किया l बीती रात कोतवाली के दरोगा जय प्रकाश यादव व एसओजी प्रभारी गौरव कुमार की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुईथर के जंगलो में कुछ कसाई जानवरों को काट कर मांस गाडी में रखकर ग्राम घूरखेत की ओर से कानपुर जाने की फिराक में हैं।जिस पर शारदा नहर से करीब 50 मीटर पहले टार्च की रोशनी डाल कर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। कुछ देर बाद सामने से आ रही बिना नंबर की इनोवा कार व स्कूटी को रोकना चाहा और उन लोगो से आत्मसमर्पण को कहा।अपने आप को चारो ओर से घिरा देखककर अपराधियो ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मौके पर से चार लोगों को दबोच लिया। जिनमे राशिद पुत्र अमीन मोहल्ला पुरानी बाजार थाना मौरावाँ, अरमान पुत्र असलम राजू नगर थाना नौबस्ता कानपुर, रिजवान पुत्र मोहम्मद सलीम मछरिया, राजीव नगर कानपुर व इकराम पुत्र मोहम्मद निजाम मछरिया आवास विकास कानपुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक अदद बन्दूक 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो अदद बाँका, एक अदद प्लास्टिक रस्सी, एक अदद बिना नंबर इनोवा कार, एक अदद स्कूटी मैजेस्टी व 2 कुंतल 70 किग्रा गौमांश सहित गौवंशौ के 8 पैर व 2 अदद सिर बरामद किया। जो मांस मिला था उसको जे सी बी से गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबवाकर निस्तारित किया गया।
कोतवाली पुलिस ने संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चारों आरोपियों को जेल भेजा है।

Post a Comment

0 Comments