जनपद बहराइच जिला ब्यूरो क्राईम रिपोर्टर: रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट
बहराइच में खून के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे दो जरूरतमंदों को भारत विकास परिषद ने रक्तदान करके उनके जीवन को बचाने का काम किया है। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया और आगे भी खून की जरूरत पड़ने पर सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया। भारत विकास परिषद के इस कार्य की सराहनीय चारों ओर हो रही हैं।शहर निवासी राजकुमार सोनी को डायलिसिस के लिए खून की जरूरत थी। काफी प्रयास के बाद खून नहीं मिला। खून के अभाव में परेशान युवक की जानकारी भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों को हुई। जानकारी मिलते ही परिषद के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर युवक को खून दिलाया।
जरूरतमंदों के लिए किया गया रक्तदान
परिषद के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि इसी दौरान पता चला कि बेहड़ा गांव निवासी साधना मिश्रा का हीमोग्लोबिन 2.7 बचा है। उसे भी खून की जरूरत है। इस पर परिषद की सदस्य संध्या गोयल व अनुतोश ने अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया और युवती को खून दिलाया गया। भारत विकास परिषद के इस कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है।
0 Comments