Header Ads Widget

बहराइच थाना फखरपुर थाना बौंडी सीमा स्थित वजीरगंज दरगाह शरीफ मे नमाजियों ने नमाज अदाकर मुल्क में अमन चमन की दुआ मांगी,,,



बहराइच थाना फखरपुर थाना बौंडी सीमा स्थित वजीरगंज दरगाह शरीफ  मे नमाजियों ने नमाज अदाकर मुल्क में अमन चमन की दुआ मांगी,,,


बहराइच जनपद में आज ईद उल फितर की नमाज़ ईदगाह में अदा की जा रही है फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज ईदगाह में आज भारी संख्या में पहुंचे नमाजियों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की आपको बताते चलें 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण किसी भी ईदगाह में ईद की नमाज नहीं हुई थी और लोग नमाज से महरूम रह गए थे कुछ लोगों ने घर में ही नमाज अदा की थी लेकिन इस बार ईदगाह पहुंचने पर नमाजियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली नमाज में पहुंचे लोगों ने नमाज अदा की उसके बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगा कर दी ईद  की मुबारकबाद आज ईद के दिन सभी के चेहरे पर वह खुशी देखने को मिली जो 2 वर्षों से नहीं दिख रही थी इस बीच ईदगाह ग्राउंड मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  इंतजाम भी किया गया भारी संख्या में थाना फखरपुर थाना बौंडी पुलिस फोर्स मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments