जनपद बहराइच के थाना फखरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत *तखवा* और *केतारपुरवा* *बड़नापुर* रात को आया आंधी तूफान पानी से हुआ भारी नुकसान कहीं बिजली आपूर्ति की लाइन गिर गई कहीं खंभे पलट गए कहीं-कहीं टीम सेट उड़ गई घटना ग्राम *तखवा* मे *राम फेरे* के घर पर पेड़ गिरने से घर पर रखी टीन सेट क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है बाल बाल बचे लोग वही बड़नापुर गांव में आंधी से लाइट का खंभा गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित है *केतारपुरवा* में *राजकुमार मौर्य* के कारखाने के ऊपर रखे तीन सेट मे से कुछ टीने उड़ गई है। जिससे सभी का भारी नुकसान हुआ है अभी कोई राजस्व टीम मौके पर उपस्थित नहीं हुई है
0 Comments