*जनपद बहराइच से संवाददाता रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट*
पयागपुर तहसील क्षेत्र के विशेश्वरंगज पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष जयहरि मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के कंछर निवासी आरोपी पर धोखाधड़ी,घर में घुसकर मारपीट, अभिलेखों में हेराफेरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम में आरोपी विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के कंछर निवासी श्याम नारायण उर्फ राजू पुत्र शिव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया ह। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मुहम्मद कैसर खां, उपनिरीक्षक सावन सिंह, आरक्षी दीपक चौधरी व अवधेश कुमार शामिल रहे।
एसपी केशव कुमार चौधरी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे कि न्यायालय से वांक्षित अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करें। एसपी के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष अलर्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी प्रकार की कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
0 Comments