Header Ads Widget

बहराइच में DM के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले कर्मचारी: 3 दिन में मांगा जवाब, DIOS ऑफिस में दस्तावेजों के रख-रखाव सही नहीं मिले*


 *जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर रविन्द्र कुमार कि खास रिपोर्ट* 

बहराइच में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोज़गार ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय तथा उपायुक्त मनरेगा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
*ये अधिकारी मिले गैरहाजिर*
विकास भवन के निरीक्षण के दौरान मुख्य सीवीओ कार्यालय में वरि.सहा. संतोष कुमार वर्मा व अरविन्द कुमार पाण्डेय, कनि.सहा. ऑफरीन, डीपीआरओ कार्यालय में सहायक पंचायत राज अधिकारी राम शंकर वर्मा, पत्र वाहक जगदम्बा प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में कनि.सहा. किशोर अवस्थी, उपायुक्त स्वतःरोज़गार कार्यालय में डीएमएम अनुराग श्रीवास्तव, ए.ए. गोविन्द कुमार, सी.ओ. किसमतुन्निशॉ, डीडीओ कार्यालय में पत्र वाहक राम सागर, डी.आर.डी.ए. में सहा.अभि. चन्द्रभान सिंह, वरि.सहा. रामसूरत सिंह, कनि.लि. राजेन्द्र कुमार व पत्र वाहक राम सागर, उपायुक्त मनरेगा कार्यालय में लेखा सहायक मनरेगा सिराज अहमद व लोकपाल मनरेगा उमेश कुमार तिवारी के अतिरिक्त जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपस्थित पाये गये।डीआईओएस ऑफिस दस्तावेजों का रख-रखाव ठीक नहीं 
इसी प्रकार डीएम के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में प्रधान सहायक मसीउल्लाह अंसारी, डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ सहायक समी अहमद अंसारी अनुपस्थित पाये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि कार्यालय अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखें तथा कार्यालय में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त स्वतः रोज़गार संजय सिंह ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Post a Comment

0 Comments