बिग ब्रेकिंग बहराइच
योगी सरकार को ठेंगा दिखा रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी तेजवापुर ब्लॉक में अगर हवा चल जाए तो लाइट काट दी जाती हैं भीषण गर्मी और अधिक तापमान मै विद्युत विभाग की कमर टूटी आपको बताते चलें कि bedanapur मैं कल ट्रांसफार्मर जल गया लेकिन अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली आम जनता इस भीषण गर्मी में परेशान हैं अधिकारी कागज पर विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से दिखा रहे हैं सरकार का दावा है कि 18 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाए लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पा रही है ट्रांसफार्मर रखा जाता है दूसरे दिन जल जाता है फोन करने पर अधिकारी बताते हैं कि सारा काम ठेकेदार का है वह जब चाहेगा तब ट्रांसफार्मर रखवा आएगा अब बेचारी जनता किस से फरियाद करें यदि कोई आम आदमी इनकी शिकायत करता है तो उसको नाजायज मुकदमे में फंसाया जाता है या हाल इस वक्त तेजवापुर में चल रहा है
0 Comments