Header Ads Widget

उत्साह के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज़ मांगी गई मुल्क के अमनों अमान की दुआ*

उत्साह के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज़ मांगी गई मुल्क के अमनों अमान की दु
*ब्यूरो रिर्पोट श्रवण कुमार मौर्य*


स्लग " बहराइच दरगाह शरीफ ईदगाह में उत्साह के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज़ जिसमें काफ़ी भीड़ व बकरीद के लिए भारी उत्साह भी देखने को मिला।
पिछले दो वर्षो से कोविड 19 के बचाव व नियमों के पालन अनुसार भीड़ के साथ नमाज़ पढ़ने पर रोक के कारण सभी ने नमाजे अपने घरों पर अदा किया था । इस वर्ष ईदगाह व मस्ज़िद में अदा की गई  ईद व बकरीद की नमाज़ जिससे लोगों में काफ़ी खुशी देखने को मिली । ईदगाह दरगाह शरीफ बहराइच में स्थानिय व दूर दराज के गांवों कस्बों से लोग आए बकरीद की नमाज़ अदा करने ।
 सांतिव्यवस्था के दृष्टि से प्रशासन सतर्क रहा ।

Post a Comment

0 Comments