Header Ads Widget

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरयू नदी में निकाली गई नौका तिरगां यात्रा*आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर



लोकेशन अयोध्या
रिपोर्ट वी के यादव ब्यूरो 

*आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरयू नदी में निकाली गई नौका तिरगां यात्रा*
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर
अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में हरघरतिरंगा अभियान के तहत आज 08.अगस्त को जिलाधिकारी अयोध्या, नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या प्रशान्त वर्मा महोदय द्वारा राम की पैड़ी नयाघाट अयोध्या में भारी पुलिस बल के साथ पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गयी,तत्पश्यात तिरंगा से सुसज्जित 3 दर्जन से अधिक  नाव से सरयू नदी में निकाली गई नौका तिरगां यात्रा।

Post a Comment

0 Comments