Header Ads Widget

कर्ताओं की लंबित मांगों को लेकर एलआईसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते लोग*!

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच! 

*



कर्ताओं की लंबित मांगों को लेकर एलआईसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते लोग*!


आज 5 सितंबर को लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ् इंडिया! 1964 की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आवाहन !पर अखिल भारतीय अभिकर्ता विश्राम दिवस के रूप में मना रहा है !अभी कर्ताओं की लंबित मांगों को लेकर एलआईसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन! पर अभिकर्ता लोग बैठे हैं ;जिसमे पालसी धारकों की बेहतर सेवा प्रदान करने वाले नियम! जैसे कि बोनस का रेट बढ़ाना प्रीमियम में !जीएसटी कम करना 5 साल के बाद; भी बीमा को रिवाइवल करवाना बीमा धारक से; फीडबैक प्राप्त करना बीमा पॉलिसी पर !जीएसटी हटाना औरभिकर्ता के हित के लिए ग्रेजुएटी बड़कर !20 लाख तक करना सभी अभिकर्ताओं को! ग्रुप इंश्योरेंस ग्रुप मेडिकल !इंश्योरेंस टर्म इंश्योरेंस क्लब सदस्य के नियमों में संशोधन !सभी अभिकर्ता को परिचय पत्र अभिकर्ता के परिवार के लिए अभिकर्ता कल्याण को बनाया जाना भारत सरकार को! सभी अभिकर्ता को पेशेवर के रूप में मान्यता देना! और सभी सी एल आई ओ को जो 5 साल से ज्यादा काम कर चुकें! उनके पात्रता में छूट देना आदि मांगों को लेकर !सभी अभिकर्ता धरने पर बैठे हैं! अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा! शाखा के लियफी अध्यक्ष श्री राजेश कुमार मिश्रा संरक्षक डीके गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह महामंत्री इरफानुल्लाह खान् वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल सिंह कोषाध्यक्ष अजय सिंह सिंगर उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव जयप्रकाश अवधेश उपाध्याय रामकुमार यादव सचिव पवन त्रिपाठी महेंद्र प्रताप सिंह मनोज गुप्ता जगदीप् श्रीवास्तव राम नरेश गुप्ता संगठन मंत्री राजेंद्र त्रिपाठी नीरज प्रकाश राम रूप शुक्ला जगदीश भारती प्रचार मंत्री अशोक मिश्रा श्यामली श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे!

Post a Comment

0 Comments