बहराइच वकील हत्याकांड*
*पत्नी ही निकली पति के हत्या की मास्टरमाइंड*
*पत्नी ने अपने आशिक व एक अन्य के साथ मिलकर की पति की हत्या*
बहराइच से अनूप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
----------------------------------
बहराइच
बहराइच पुलिस ने अधिवक्ता की हत्या का 24 घंटे में किया सफल अनावरण वकील की हत्या में पत्नी ही निकली हत्यारन पत्नी सहित दो और अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा वकील की पत्नी नुसरत जहां पत्नी इंतजार उल हक उम्र 23 वर्ष नदीम अहमद शेख पुत्र नसीम अहमद शेख उम्र 23 वर्ष निवासी मुसल्लम पुर थाना राम गांव बहराइच अभियुक्त दाऊद पुत्र यासीन उम्र 20 वर्ष निवासी काजीपुरा जनपद बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर धनंजय सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि 16 अक्टूबर को बहराइच के सलार गंज कॉलोनी में वकील की हत्या रहस्यमय तरीके से हो गई थी वकील इंतिजरुल हक उर्फ शेबा की लाश के बगल में ही पत्नी सोती रही और उसको भनक तक नहीं लगी पत्नी शक के घेरे में थी थाना दरगाह पुलिस ने हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर ही करते हुए उनके पड़ोस की मस्जिद में सेवा करने वाले नदीम अहमद पुत्र नसीम अहमद उम्र 23 वर्ष तथा उसके साथी दाऊद पुत्र यासीन उम्र 20 वर्ष और पत्नी नुसरत जहां उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वकील और उनकी पत्नी का संबंध अच्छा नहीं था पत्नी का प्रेम प्रसंग नदीम अहमद के साथ में चल रहा था पत्नी ने ही अपने वकील पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच कर इन लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या मे प्रयोग किया गया हत्यार और जिस बाइक से दोनों हत्यारे साथी आये थे वह भी बरामद कर ली गई है पत्नी ने पति पत्नी के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने ही पति की हत्या अवैध प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण करवा दी पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने हत्या का खुलासा करने वाली दरगाह पुलिस व स्वाट टीम को 25000 का नगद पुरस्कार दिया है
0 Comments