Header Ads Widget

बहराइच के हिंदुस्तान चाइल्ड हॉस्पिटल में 24 घंटो में हुई 2 बच्चो की मौत,,,

रिपोर्ट अनूप कुमार मिश्रा

बहराइच के हिंदुस्तान चाइल्ड हॉस्पिटल में 24 घंटो में हुई 2 बच्चो की मौत,,,


मृतक बच्चो के परिजनों ने जमकर काटा हंगामा,,,

हॉस्पिटल में की तोड़फोड़ 

परिजनों का आरोप लापरवाही से गई बच्चो की जान,,,

कई बच्चों के परिजन लगा रहे है लापरवाही का आरोप, उनका कहना है की जो बच्चे यहां हॉस्पिटल में एडमिट है उनकी जान को भी  खतरा, है  नही हो रहा है सही इलाज,,,

लोगो का आरोप हॉस्पिटल द्वारा वसूली जाती है मोटी  रकम,,,


मौके पर दरगाह थाना व कोतवाली नगर की पुलिस ने पहुंच कर लोगो समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया,,,

पुलिस का कहना है की उचित कार्यवाही की जा रही है,,,

लोगो का कहना है की हॉस्पिटल में दवा के नाम  पर लोगो से वसूली जाती है मोटी रकम  

मृतक बच्चों के परिजनों की माग ही की हॉस्पिटल को बंद करवा देना चाहिए और इनका लाइसेंस रद्द कर देना चाइए 

इस अस्पताल के बगल में ही मेडिकल कॉलेज में है सीएमओ बहराइच का ऑफिस जिनसे कई बार ऐसे मामले शिकायत करने के बावजूद भी नही होती है कोई कठोर कार्यवाही,,,

ऐसे में देखना ये होगा की मासूमों कि जिंदगी से खेलने वालों पर आखिर पुलिस इस में क्या कार्यवाही करती है या इस को ठंडे बस्ते में डाल कर अलमारी में बंद कर देती है  बड़ा सवाल है

Post a Comment

0 Comments