कैमास फाउंडेशन ट्रस्ट की इकाई किसान सेना के द्वारा प्रभारी प्रदेश प्रभारी राजेश शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम सभा बहादुर चक में रोज अली के प्रतिष्ठान पर देहात कोतवाली के एसआई जितेंद्र सिंह के द्वारा रोज अली को नाजायज तौर से मुकदमे में फसाए जाने तथा औरतों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में तथा रोज अली के खिलाफ धारा 323 504 506 के तहत फसाए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो जितेंद्र सिंह यस आई थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को बर्खास्त कराए जाने तक अनवरत रूप से जारी रहेगा जबकि रोज अली पुत्र कनछेद झगड़े की जगह पर मौजूद नहीं था झगड़ा जुबेर और मुबारक के बीच हुआ था उस समय रोज अली कर्बला पर फातिया पड़वा रहा था जिसमें तमाम नातेदार व अन्य लोग मौजूद थे धरना के समय प्रदेश प्रभारी राजेश शुक्ला जिला अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो इस्लाम जिला प्रभारी मनोज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी अंशुमान शुक्ला रोज अली गंगा राम ननकऊ नकछेद बाबा श्रावस्ती जिला सचिव दरबारी लाल जिला महासचिव संजय कुमार जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद जिला सचिव नरेन्द्र यादव परशुराम आदि लोग मौजूद थे ।
0 Comments