Header Ads Widget

कई वर्षों से विकास ना होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर किया धरनाविकास से कोसों दूर है ग्राम पंचायत के कई मझरे

|रिपोर्ट अनूप कुमार मिश्रा



कई वर्षों से विकास ना होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर किया धरना
विकास से कोसों दूर है ग्राम पंचायत के कई मझरे

नालियों में गंदगी से रेंग रहे हैं कीड़े
 कीड़ों से आ रही है बदबू 
ग्रामीण नहीं खा पा रहे हैं सही से भोजन
ताजा मामला जनपद बहराइच के विकासखंड चितौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर के मझरा धर्म कुंडा का है जहां पर कई वर्षों से विकास ना होने से ग्रामीण आक्रोश होकर किया धरना
कई वर्ष बीत गए हैं ना तो यहां सफाई कर्मी साफ सफाई करने का भी आते हैं ना तो इस गांव में विकास हो रहा है
ना तो नाली ना तो खड़ंजा ना तो इंटरलॉकिंग कब तक सरकार के दिए गए विकास हम  ग्राम वासियों को तरसना पड़ेगा

प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े दावे की साफ-सफाई बढ़ाओ बीमारियां देश से भगाओ यहां तो गरीब जनता सरकार के विकास से कोसों दूर दिखाई दे रही है

जिम्मेदार अधिकारी जानकर बन रहे हैं अनजान स्वच्छ मिशन की खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जिया

 कई भयंकर बीमारियों से यहां की जनता कर रही है सामना
 सरकार के आदेशों पर पानी फेर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी
 
ग्राम प्रधान से मिली जानकारी कि नहीं पोस्ट है सफाई कर्मी 6 महीना से

Post a Comment

0 Comments