Header Ads Widget

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आठ लाभार्थियों का नाम पात्रता सूची में अंकित होने के बावजूद उन लाभार्थियों को ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश से सूची से नाम कटवा दिया गया

संवादाता अतीक खान धौरहरा
ख़बर लखीमपुर खीरी
विकास खण्ड धौरहरा खीरी की ग्राम पंचायत मिर्जापुरवा के गांव दोंदरा की है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आठ लाभार्थियों का नाम पात्रता सूची में अंकित होने के बावजूद उन लाभार्थियों को ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी नावलकिशोर द्वारा पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को वंचित किया जा रहा  है माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी द्वारा चलाई जा रही योजना झोपड़ पट्टी से मुक्त पात्र व्यक्तियों को छत मुहैया कराये जाने की योजनाओं का घोर उलंघन किया जा रहा है शासन की पात्रता सूची में पात्र लाभार्थियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं सूची की संख्या नं॰ 1 पे झब्बू पुत्र मोजी लाल नं0 2 शम्भू पुत्र लश्मन नं0 7 संतोष पुत्र रघुनंदन नं0 8 घनश्याम पुत्र हरदुरी नं0 13 दुबरि पुत्र संम्भू नं0 17 पे सर्वेश पुत्र तेजकुमार नं0 19 पे इतवारी पुत्र हरीदत्त नं0 28 पे रामपाल पुत्र बिंद्रा प्रसाद हैं ग्राम प्रधान अपनी चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी नावंलकिशोर द्वारा पूर्ण रूप से पात्र व्यक्तियों को गूमराह करके अपात्र किया जा रहा है जिस संमंध में लाभार्थियों ने खण्ड विकास अधिकारी धौरहरा खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

Post a Comment

0 Comments