Header Ads Widget

मौसम ने बिगाड़ा कानपुर का मिजाज, रुक रुक कर बारिश

 रिपोर्टर राजू कुमार उत्तर प्रदेश बहराइच

कानपुर। यहां अचानक बदले मौसन ने कानपुर का मिजाज बिगाड़ दिया। आज रविवार सुबह से यहां अचानक रुक - रुक कर बारिश होने से बीच में कम हुई सर्दी अब और बढ़ गई है। यहां बगाही, किदवई नगर, ट्रांसपोर्ट नगर समेत सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
कुल मिलाकर सुबह से धूप की लुकाछुपी के बाद बादल घने हो गए हैं। बादलों की आवाजाही से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं शनिवार-रविवार की रात का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। कल शनिवार को अधिकतम पारा 21.4 डिग्री से बढ़कर 24 पहुंच गया था जो सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम पारा 3.8 डिग्री से बढ़कर 6.8 हो गया। बीती रात के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वहीं उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण रात और दिन का पारा चढ़ गया। फिलहाल अचानक बारिश से बढ़ी ठंड लोगों को फिर ठिठुरने को मजबूर कर रही है।


कानपुर के होटल में आग लगने से हड़कंप
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज रविवार की सुबह यहां के फजलगंज के एक होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने और धुंआ भरने से हड़कंप मच गया, जिससे भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फजलगंज, कैंट और किदवई नगर क्षेत्र से दमकल की पांच गाड़ियां मौके स्थित द लीजेंड होटल की चौथी मंजिल में पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस बारे में होटल के मालिक गगन दीप ने बताया गया कि सुबह करीब 10:30 बजे होटल में आग लग गई। होटल में 40 कमरे हैं। घटना के वक्त होटल में 8 गेस्ट मौजूद थे। चौथी मंजिल में काम चल रहा था। वहां सिर्फ फर्नीचर और गद्दे रखे थे। जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं फायर विभाग ने घटना की जांच कराने की भी बात कही है।

Post a Comment

0 Comments