हमीरपुर 23 जनवरी 2023
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन जिले में जनपद स्तर , तहसील स्तर एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित किया गया।
जनपद स्तर पर रानी लक्ष्मी बाई तिराहा से कुरारा तक आयोजित मानव श्रृंखला का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने किया। यह मानव श्रृंखला रानी लक्ष्मीबाई तिराहा से जिला जेल,जिला जेल से अवतार मेहर बाबा ,अवतार मेहर बाबा से फायर ब्रिगेड, फायर ब्रिगेड से प्रधान डाकघर ,प्रधान डाकघर से कलेक्ट्रेट, कलेक्ट्रेट से रोडवेज ,रोडवेज से महिला डिग्री कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज से पीडब्ल्यूडी ऑफिस ,पीडब्ल्यूडी ऑफिस से महिला थाना, महिला थाना से कालपी तिराहा ,कालपी तिराहा से गौरा देवी मंदिर ,गौरा देवी मंदिर से ईदगाह, ईदगाह से रोहन नाला ,रोहन नाला से वन विभाग, वन विभाग से रेंजर ऑफिस होते हुए बदनपुर, बदनपुर से शीतलपुर, शीतलपुर से गीमुहाडाँडा होते हुए झलोखर,झलोखर से आगे होते हुए कुरारा तक आयोजित की गई। जनपद स्तर की इस मानव श्रृंखला की लंबाई 21 किलोमीटर रही।
सड़क सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक जागरूकता अभियान में शामिल हो विश्व कीर्तिमान का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलाई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पैदल चलकर मानव श्रृंखला का विभिन्न स्थलों पर मुआयना भी किया।
जिले स्तर की मानव श्रृंखला में सरदार पटेल इंटर कॉलेज ,विवेकानंद विद्यामंदिर ,इस्लामिया इंटर कॉलेज ,महिला डिग्री कॉलेज ,सरस्वती विद्या मंदिर, जीजीआईसी हमीरपुर ,जीआईसी हमीरपुर ,श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मां गौरा देवी महाविद्यालय, राजकीय पीजी महाविद्यालय कुछेछा ,महर्षि विद्या मंदिर एवं कुरारा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं ,शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।इसके अलावा विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी व उनके अधीनस्थ कर्मचारी , व्यापार मंडल, एनजीओ के प्रतिनिधि, झलोखर, गिमुहा एवं शीतलपुर के ग्रामीणों ने मानव श्रृखला में प्रतिभाग किया।
इसके अलावा जनपद की सभी तहसीलों एवं विकास खंडों में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रतिभाग कर सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी ली।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्रनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,कुरारा ब्लाक प्रमुख ,एसडीएम सदर रविंद्र सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय, एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ,सीओ सदर, कुलदीप निषाद तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।
सूचना विभागहमीरपुर
0 Comments