Header Ads Widget

चित्रांश कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न,खिचडी भोज की बनी रणनीति


चित्रांश कल्याण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न,खिचडी भोज की बनी रणनीति

गोण्डा--- कार्यकारिणी कीं मासिक बैठक ग्राम सोनी कपूर के प्रधान सुमित श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें खिचड़ी भोज  समपन्न कराने के लिए चर्चा की गयी जिसमें उपस्थित सदस्यों की सहमति से गुरूनानक चौराहे पर भोज के आयोजन की सहमति बनी तथा तमाम साथियों ने भोज के लिये सहयोग देने की बात कही  मनीष सिंह श्रीवास्तव ने भोज के लिये आर्थिक  सहयोग देने के लिये कहा मजूद लोगों का आभार सभी ने तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया उपस्थिति सदस्यों में अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव महामंत्री सन्तोष श्रीवास्तव, संरक्षक अनिल कुमार , दिलीप कुमार, सुशील कुमार ,अजय कुमार, सुदीप ,अतुल ,शरद कुमार,विकास मनोहर ,विजित प्रेम,नीरज कुमार, ओमप्रकाश, विजय कुमार, कोषाध्यक्ष इन्द्र बहादुर लाल , राजकुमार , प्रमोद नन्दन, सुशील कुमार श्रीवास्तव राजा मोहल्ला,डा.राजेश कुमार ,अशोक कुमार आदि तमाम चित्राश साथी उपस्थित थे सभी सम्मानित साथियों ने प्रधान सुमित श्रीवास्तव सहित गांव के सहभागियों का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments