Header Ads Widget

बहराइच में ग्राहक सेवा केंद्र का फीता कट कर शुभआरंभ माननीय विधान परिषद सदस्य बहराइच/श्रावस्ती श्रीमति प्रज्ञा त्रिपाठी

*

बहराइच*
*रिपोर्ट मो• इरफान*

सीएससी द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बैंक बहराइच ब्रांच कृषि शाखा से सम्बद्ध 1 नए ग्राहक सेवा केंद्र का बक्शीपुरा ब्लॉक चितौरा जनपद बहराइच में ग्राहक  सेवा केंद्र का फीता कट कर शुभआरंभ माननीय विधान परिषद सदस्य बहराइच/श्रावस्ती श्रीमति प्रज्ञा त्रिपाठी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कृषि शाखा) के शाखा प्रबंधक श्री आनंद जी सीएससी राज्य कार्यालय लखनऊ से बैंकिंग प्रबधक श्री शशिकांत जी, जनपद बहराइच के जिला प्रबंधक विशाल कुमार सिंह वा जिला प्रबंधक महेंद्र सिंह वा जिला समन्यवक अमित वर्मा के द्वारा किया गया और लोगो को बैंक से सम्बंधित कार्य की जानकारी दी गयी  इस मौके पर सभी अतिथियो का बुके भेट कर  संचालको और जिला टीम के द्वारा  स्वागत किया गया 
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सरकारी और गैर सरकारी सेवाए  लोगो को प्रदान की जा रही है उनके साथ साथ अब स्टेट बैंक की सभी सेवाए भी लोगो के लिये शुरू कर दी गयी है  जहा से लोगो को नए खाते ,जमा निकासी ,पैसे भेजने की सुविधा के साथ साथ बैंक से सम्बंधित सभी प्रकार की सुविधाए लोगो के लिये शुरू कर दी गयी है सी एस सी द्वारा बैंकिंग सुविधा ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही थी जिसके क्रम में आज बक्शीपुरा ब्लॉक चितौरा जनपद बहराइच में दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक ग्राहक सेवा केंद्र  कि शुरू आत की गयी है सी एस सी द्वारा ऐसे केन्द्रों से क्षेत्र के लोगो को बैंकिंग सुविधा के साथ साथ सीएससी जन सेवा केंद्र की सुविधा का लाभ मिलेगा साथ ही प्रातः 8 से शाम 8 बजे तक सभी सुविधाए लोगो को दी जाएगी 
इस  मौके पर विधान परिषद सदस्य श्रीमति  डा. प्रज्ञा त्रिपाठी जी ने बताया की ज्यादा से ज्यादा खाते खोल कर गाव के लोगो तक बैंकिंग सुविधा पहुचाये और सरकार द्वारा जारी की गयी अटल पेंशन योजना ,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना और जनधन में खाता खोल कर ग्रामीण लोगो को बैंकिंग सुविधा से जोड़ कर लाभ दिलाने का कार्य करे 
जिला प्रबंधक विशाल कुमार सिंह वा महेन्द्र सिंह जी  ने बताया की अभी तक सीएससी  माध्यम से 4 भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्रों का संचालन सीएससी के माध्यम से किया जा रहा है इस बार 2 नए ग्राहक सेवा केंद्र जिले में और खोले गए है जहा से लोगो को सुविधा मिलेगी साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के 2  108 एक्सिस बैंक और 2 आई डी बी आई बैंक के 10 एचडीएफसी  ग्राहक सेवा केंद्र मौजूदा स्थिति में सी एस सी द्वारा संचालित हो रहे है

Post a Comment

0 Comments