Header Ads Widget

मिहींपुरवा बहराइचअज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत

 
रिपोर्टर राजू कुमार उत्तर प्रदेश बहराइच

जनपद बहराइच के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत स्थित ग्रामसभा गूढ़ के पास बहराइच लखीमपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई |युवक की पहचानअवध राम पुत्र मूरत (50)वर्ष के रूप में हुई |मृतक विकासखंड मिहीपुरवा के ग्रामसभा के नौबना के मजरा  रंगीलाल लाल पुरवा का निवासी था|स्थानीयों की सूचना पर 108ऐम्बुलेंस व जालिम नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंच अग्रिम कार्यवाही हेतु शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गयी|

Post a Comment

0 Comments