रिपोर्टर राजू कुमार उत्तर प्रदेश बहराइच
जनपद बहराइच के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत स्थित ग्रामसभा गूढ़ के पास बहराइच लखीमपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई |युवक की पहचानअवध राम पुत्र मूरत (50)वर्ष के रूप में हुई |मृतक विकासखंड मिहीपुरवा के ग्रामसभा के नौबना के मजरा रंगीलाल लाल पुरवा का निवासी था|स्थानीयों की सूचना पर 108ऐम्बुलेंस व जालिम नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंच अग्रिम कार्यवाही हेतु शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गयी|
0 Comments