Header Ads Widget

महाशिवरात्रि पर सामूहिक रुद्राभिषेक एवं यज्ञ का हुआआयोजनश्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

रिपोटर राजू कुमार उत्तर प्रदेश


बरवर खीरी :--नगर बरवर के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित बाबा भुरिया नाथ मंदिर पर हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक एवं यज्ञ अनुष्ठान और धूमधाम से मेले का आयोजन किया गया पंडित राज नरायन मिश्र  के कुशल प्रबंधन से पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया अब यह निरंतर चलता रहेगा नगर में प्राचीन काल का, बाबा भुरियानाथ के नाम से शिव मंदिर है। प्राचीन काल से स्थापित इस शिव मंदिर में नगर ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ बहुत दूर-दूर के लोग अपनी मन्नत को लेकर एवं दर्शन करने हेतु बाबा भुरियानाथ के शिव मंदिर पर आते हैं। पंडित राजनरायन मिश्र के द्वारा मंदिर के पास यज्ञशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। यज्ञशाला का निर्माण एवं महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सामूहिक रुद्राभिषेक एवं यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके लिए मंदिर के प्रबंध  के द्वारा बरवर नगर तथा क्षेत्रीय लोग सम्मिलित हुए  इसके साथ साथ प्रांगण में मेले के आयोजन किया गया

Post a Comment

0 Comments