Header Ads Widget

कोटेदार की मनमानी से त्रस्त कार्डधारकों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार









खाद्यान्न वितरण में बरती जा रही घोर अनियमितता की शिकायत पर जांच होती है, लेकिन कार्रवाई नहीं : कार्डधारक



कोटेदार द्वारा वस्तुओं के वितरण में मनमानी करने विरोध करने पर कार्ड धारकों को अभद्रता करने का भी आरोप।



कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर आरोप, गलत पता दिखा कर कोटा हड़पा एवम प्रशासन को कोसा,
ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ  मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र, बया किया अपना दर्द कोटेदार के द्वारा पैसा लेकर  राशन वितरण किया गया है जो कि सरकार द्वारा निशुल्क देने का आदेश है




साइबर एक्सप्रेस जिला ब्यूरो अनिल कुमार मौर्य 


मिहींपुरवा/बहराइच जिले के तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम राजापुर कतर्निया का है ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि रूपाली पत्नी  सचिन विश्वकर्मा द्वारा गलत पता दिखाकर जबरन  कोटा अपने नाम कराया है ।  तहसील मिहिंपुरवा क्षेत्र के राजापुर कतर्निया गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि गलत पता दिखा कर कोटा  चलाया जा रहा है। कोटेदार द्वारा मनमानी की जा रही  है। हर यूनिट के पीछे राशन की कटौती की जा रही है। हर जगह महीने में दो बार राशन दिया जाता है। हमारे गांव में महीने में एक ही बार राशन दिया जाता है। जो भी लोग शिकायत करने पहुंचते हैं तो कोटेदार द्वारा धमकी दी जाती है कि अगली बार आप को राशन नहीं मिलेगा। वहीं गाली देकर भगा दिया जाता है।


कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं क्यों?



इस संबंध में हम ग्रामीणों द्वारा तहसील पर कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ एसडीएम द्वारा झूठा आश्वासन मिलता है कि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई महीने बीत जाने के बाद भी कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में गांव की मीरा देवी,सीमा , सुरसती , सावित्री, रामू, धर्मदेव, पैरु रामलखन, अमरजीत रघुनाथ आदि ने बताया कि हम लोगों की शिकायत कोई जिम्मेदार अधिकारी सुनने वाला नहीं है। ना तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।


कोटेदार ने बात से किया इंकार




कोटेदार से बात करने की कोशिश की गई तो कोटेदार ने बात करने से इंकार कर दिया है वही ग्रामीणों ने  क्षेत्रीय आला अधिकारियों से शिकायत कर परेशान हो चुके है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । 
बड़ी उम्मीद के साथ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र से ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उपरोक्त मामले को अवगत कराया है और न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments