रिपोर्ट राजकुमार बहराइच
भारत ही नहीं सम्पूर्ण संसार में बेटियों का नेतृत्व: डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी
बहराइच 22 जनवरी। ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच से मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ छात्र-छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रभात फेरी एवं पुलिस विभाग द्वारा आयोजित बाइक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन्दिरा स्टेडियम से निकाली गई प्रभात फेरी इन्दिरा स्टेडियम, पानी टंकी चौराहा से होते हुए पुलिस लाईन से इन्दिरा स्टेडियम आकर सम्पन्न हुई। जबकि बाईक रैली इन्दिरा स्टेडियम, पानी टंकी चौराहा, डीएम चौराहा, केडीसी चौराहे से होते हुए मरीमाता मन्दिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने-अपने हाथों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं विषयक स्टीकर लेकर लोगों को जागरूकता का सन्देश दे रहीं थीं। इस अवसर पर इन्दिरा स्टेडियम में एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सीडीओ मुकेश चन्द्र ने कैनवास पर हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया।
0 Comments