*धनबाद:* धनबाद जिले के बाघमारा स्थित मधुबन थाना क्षेत्र की हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुई हिंसक झड़प के मामले में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात की
उन्होंने डीसी के समक्ष अपनी बात रखी और कहा कि उन पर एफआईआर दर्ज करना गलत है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग की घटना बीसीसीएल प्रबंधन की गलती का परिणाम है. स्थानीय रैयतों की मांग को नजरअंदाज किया गया. बिना फॉरेस्ट क्लियरेंस के काम शुरू कर दिया गया, जिसके कारण हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में एसडीपीओ सहित कई लोग घायल हुए और उनका कार्यालय भी जलाया गया.
सांसद ने बताया कि घटना से दो दिन पहले ही उनकी एरिया जीएम के साथ स्थानीय रैयतों की समस्याओं पर बैठक हुई थी. जिसमें यह साफ किया गया था कि रैयतों की मांग पूरी होने के बाद ही काम शुरू किया जाएगा. इसके बावजूद काम शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा जिस व्यक्ति पर दर्जनों मामले दर्ज हैं, उसे बीसीसीएल और हिलटॉप आउटसोर्सिंग ने ठेका कैसे दे दिया यह जांच का विषय है. सांसद ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल और प्रशासन के सहयोग से ही कारू यादव क्षेत्र का दबंग बना. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस झड़प में उनका कोई हाथ नहीं था. क्योंकि उस समय वह दिल्ली में रेलवे की मीटिंग में थे
0 Comments