Header Ads Widget

तेजवापुर के पशु हॉस्पिटल में घूम रहे फर्जी पशु डा, बनकर जानवरों का करते हैं इलाज



*बहराइच तेजवापुर*


तेजवापुर के पशु हॉस्पिटल में घूम रहे फर्जी पशु डा, बनकर जानवरों का करते हैं इलाज*,,,,

रिपोर्ट/राजकुमार कुमार मौर्य/बहराइच 


*सोमाराम नामक व्यक्ति की चार महीने की गर्भवती भैस का ग़लत इन्जेकशन लगाने से भैंस के पेट से मरा बच्चा हुआ*,,,


*ग़लत इन्जेकशन लगाने के पांच घंटे में ही भैंस ने मरा बच्चा पैदा किया*,,,,


*सोभारम ने बताया कि पहले राजन नामक व्यक्ति ने अपने को डाक्टर बताया फिर हमारे भैंस के गुप्तांग में हाथ डाल कर बताया कि अन्दर सूजन हो गया है इन्जेकशन लगाना पड़ेगा*,,,,


*सोभाराम ने इन्जेकशन लगाने से मना भी किया मगर राजन नामक व्यक्ति ने जो अपने को डाक्टर बताया फिर विश्वास करके इन्जेकशन लगवा लिया*,,,,,


*डा राजन ने कहा कि अब लें जाव ठीक हो जायेगी घर पहुंचने के पांच घंटे में ही भैंस के पेट से चार महीने का मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ*,,,,


*सोभाराम ने बताया कि जिस समय राजन ने मेरी भैंस के गुप्तांग में हाथ डाला और बच्चे को उसी समय अन्दर ही हाथ से दबा दिया और बच्चा अन्दर ही मर गया*,,,,


*भैंस की कीमत करीब 70,000, रूपए बताई जाती है*,,,,,

*ऐसे फर्जी डॉक्टर के ऊपर कठोर कार्रवाई होना चाहिए*

Post a Comment

0 Comments